मुनि क्षमासागर जी परिचय

Language Switcher
हिंदी
English

“ I must learn to walk even more gently,
I can still hear the sound of my own trudging feet…” — Muni Shree Kshamasagar Ji

In his spiritual journey, the saint-poet Kshamasagar engaged in such deep and microscopic introspection of his own life that he could observe and communicate profound life lessons in a simple manner. His simple writing touches reader’s heart, and like a mirror, his writing and discourses gently nudge the reader to introspect.

Born into the Singhai family, Veerendra Kumar obtained a Master's degree in Geophysics from Sagar University. Inspired by the spiritual light and aura and austerity of Acharya Muni Shri Vidyasagar, he renounced his household life and embraced monkhood in his youth. Veerendra Kumar then acquired a new name, Kshamasagar. There was no disappointment or despair in his life, no failure or discouraging bitter experiences. With voluntary dedication and inspiration, he was drawn towards self-realisation.

The life and conduct of Vitrag Muni so profoundly influenced him that the poet in him is found seated in the back row or even in the second line. Poetry is not the world of his priority, but his talent in poetry is such that it amalgamates with his expression in a way that even if it becomes secondary, it enriches his expression, stirring the reader sometimes with emotional turmoil, sometimes with excitement, and mostly towards introspection, establishing such a connection that it binds him. Expanding the inner world, his poetry and writings purify the reader's mind.

Munishri's knowledge and simplicity always attracted devotees for answers to their queries and solutions to their doubts. In the dialogue-filled moments of question-answer with Munishri, where there were inquisitive adolescents, there were also erudite scholars. Hearing the answers to the questions arising about life, the world, the soul, the Supreme Soul, and hundreds of related mysteries from Munishri's mouth was a supernatural experience in itself. What cannot be found in books, what remains entangled in scriptures, what remains vague traditionally, what seems illogical in customs, what feels awkward to ask, what does not seem worthy of asking, all that, in the presence of Munishri, became the subject of relevant discussion.

A unique poet, thinker, and scientist, Munishri's ideology has attempted to bring the scientific aspect of religion and the religious aspect of science closer to each other. Therefore, in his explanations, science and religion do not become opponents of each other but rather complement each other. Munishri's perspective on religion and science, due to its rationality, appears modern and timeless to all, Jains and non-Jains alike. Munishri's language and style, touching the mind, easily reaches the reader.

-Dr. Saroj Kumar, Indore

‘‘अभी मुझे और धीमे कदम रखना है,
अभी तो चलने की आवाज आती है।’’ — Muni Shree Kshamasagar Ji

अपनी साधना-यात्रा में ऐसा सूक्ष्म आत्मालोचन करने वाले संत-कवि क्षमासागर जी अपनी अनुभूतियों की अभिव्यक्ति में, अपनी सूक्ष्म टिप्पणियों में ऐसा कह जाते हैं कि पाठक भाव विभोर होते न होते विचारोद्वेलित हो उठता है। अत्यन्त कोमलता के साथ वे मनुष्य की सांसारिकता को दर्पण के सामने सरका देते हैं। पाठक बिम्ब-प्रतिबिम्ब में स्वयं को पाकर छवि पर रीझता हुआ विचलित हो उठता है।

सिंघई परिवार में जन्मे वीरेन्द्र कुमार ने सागर विश्वविद्यालय से भूगर्भ विज्ञान में एम.टेक. की उपाधि प्राप्त कर, तपोनिष्ठ मुनिश्री विद्यासागर के आध्यात्मिक आलोक में, अपनी युवावस्था में गृह त्याग कर, दीक्षा अंगीकार कर ली थी। वीरेन्द्र कुमार ने नया नाम पाया था, क्षमासागर। जीवन में न कहीं निराशा थी, न हताशा। न कहीं कोई असफलता, न कोई विरक्ति प्रेरक कटु प्रसंग। स्वेच्छा और स्वप्रेरणा से आत्मकल्याण की ओर, आप अपने गुरू के आध्यात्मिक प्रभाव में प्रवृत्त हुए थे।

वीतराग मुनि के जीवन और चर्या ने उन्हें ऐसे प्रभावृत्त से मंडित कर दिया कि उनका प्रथम श्रेणी का कवि-व्यक्तित्व, दूसरी पंक्ति में कहीं बैठा मिलता है। कविता का संसार उनकी प्राथमिकता नहीं है, पर उनकी प्रतिभा में कविता ऐसी समाई है कि वह अप्राथमिक बन जाने पर भी, उनकी अभिव्यक्ति को समृद्ध करती हुई, पाठक को कभी भाव विभोर, कभी उद्वेलित और प्रायः आत्मालोचन की ओर प्रवृत्त करती हुई, उससे ऐसा संबंध बना लेती है कि वह उससे बंध जाता है। अन्तःकरण को विस्तार देते हुए, उनकी कविता और उनका लेखन, पाठक के मन का परिष्कार करते हैं।

मुनिश्री का ज्ञान और सरलता सदैव भक्तों को अपनी जिज्ञासा एवं शंकाओं के समाधान हेतु आकर्षित करता था। प्रश्नोत्तर के संवादपूर्ण प्रहर में मुनिश्री से प्रश्न करने वालों में, जहाँ जिज्ञासु किशोर होते थे, वहीं प्रकाण्ड पंडित भी। जीवन, जगत, आत्मा, परमात्मा और इनसे संबंधित सैकड़ों रहस्यों को लेकर उठती जिज्ञासाओं के उत्तर, मुनिश्री के मुख से सुनना, अपने आप में एक अलौकिक अनुभव था। जो किताबों से नहीं मिल पाता, जो शास्त्रों में उलझा रह जाता है, जो परम्पराओं से अस्पष्ट चला आया है, जो रूढ़ियों से अतार्किक है, जो पूछने में बालोचित लगता हे, जो पूछा जाने योग्य प्रतीत नहीं होता, वह सब भी मुनिश्री के सान्निध्य में, प्रासंगिक चर्चा का विषय बन जाता था।

अद्वितीय कवि, चिन्तक एवं विज्ञानविद् मुनिश्री की मनीषा ने धर्म की वैज्ञानिकता एंव विज्ञान की धार्मिकता को एक दूसरे के निकट लाने का प्रयत्न किया है। अतः विज्ञान एवं धर्म, उनकी व्याख्याओं में एक-दूसरे के प्रतिरोधी न बनकर, परस्पर पूरक बने मिलते हैं। धर्म एवं विज्ञान के प्रति मुनिश्री की यह दृष्टि जैन एंव अजैन, समस्त बन्धुओं को समान रूप से अपनी तार्किकता के कारण, आधुनिक और अनुकूल प्रतीत होती है। मुनिश्री की, मन को छूने वाली भाषा और शैली, पाठक को मर्म तक सहज ही पहुँचा देती है।

-डॉ सरोज कुमार, इंदौर

मुनिश्री क्षमासागर जी का जीवन परिचय

मुनिश्री क्षमासागर जी का जीवन परिचय

जन्म तिथि: 20 सितम्बर 1957
जन्म नाम: वीरेंद्र कुमार सिंघई
जन्म स्थान: सागर
माता: श्रीमती आशादेवी
पिता: श्री जीवन कुमार सिंघई
भाई: श्री अरुण सिंघई
बहिन: श्रीमती संतोष
क्षुल्लक दीक्षा: 10 जनवरी 1980
क्षुल्लक दीक्षा स्थान: नैनागिरी
ऐलक दीक्षा: 7 नवम्बर 1980
ऐलक दीक्षा स्थान: मुक्तागिरी
मुनि दीक्षा: 20 अगस्त 1982
मुनि दीक्षा स्थान: नैनागिरी
दीक्षा गुरु: संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी
समाधि: 13 मार्च 2015, चैत्र कृष्ण अष्टमी,
प्रातः 5:13 बजे
समाधि स्थान: सागर (मध्यप्रदेश)
चातुर्मास (वर्ष - स्थान)
1982 - नैनागिरिजी (म.प्र.) 1999 - मंडी बामोरा (म.प्र.)
1983 - ईसरी (झारखण्ड) 2000 - शाहपुर (म.प्र.)
1984 - मढियाजी, जबलपुर (म.प्र.) 2001 - शिवपुरी (म.प्र.)
1985 - श्री अहारजी (म.प्र.) 2002 - जयपुर (राजस्थान)
1986 - पटेरियाजी, गढ़ाकोटा (म.प्र.) 2003 - रामगंज मंडी (राजस्थान)
1987 - खुरई (म.प्र.) 2004 - अशोक नगर (म.प्र.)
1988 - मंडी बामोरा (म.प्र.) 2005 - मुरैना (म.प्र.)
1989 - पटेरियाजी, गढ़ाकोटा (म.प्र.) 2006 - अरोन (म.प्र.)
1990 - शाहपुर (म.प्र.) 2007 - शाहपुर (म.प्र.)
1991 - सतना (म.प्र.) 2008 - गढाकोटा (म.प्र.)
1992 - विदिशा (म.प्र.) 2009 - जबलपुर (म.प्र.)
1993 - छतरपुर (म.प्र.) 2010 - शाहपुर (म.प्र.)
1994 - गुना (म.प्र.) 2011 - शाहपुर (म.प्र.)
1995 - झाँसी (उ.प्र.) 2012 - गढाकोटा (म.प्र.)
1996 - इंदौर (म.प्र.) 2013 - गढ़ाकोटा (म.प्र.)
1997 - भोपाल (म.प्र.) 2014 - सागर (म.प्र.)
1998 - बीना (म.प्र.)
crossmenu
× How can I help you?
linkedin facebook pinterest youtube rss twitter instagram facebook-blank rss-blank linkedin-blank pinterest youtube twitter instagram